कार्रवाई: सरकार ने अश्लील कंटेंट वाले 18 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म किए बंद, चेतावनी की थी दरकिनार

सरकार ने अश्लील कंटेंट वाले 18 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म किए बंद, चेतावनी की थी दरकिनार
  • 18 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म किए बंद
  • परोस रहे थे अश्लील सामग्री
  • सरकार ने कार्रवाई की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने इंटरनेट पर ‘अश्लील’ सामग्री उपलब्ध कराने वाले प्लेटफाॅर्म पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे 18 ओटीटी प्लेटफॉर्मों को तुरंत प्रभाव से ब्लॉक कर दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गुरूवार को बयान जारी कर कहा कि 19 वेबसाइट, 10 एेप्स (7 गूगल प्ले स्टोर पर और 3 एप्पल एप स्टोर पर) और इन प्लेटफॉर्मों से जुड़े 57 मीडिया अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘क्रिएटिव एक्सप्रेशन’ की आड़ में अश्लील और असभ्य सामग्री प्रसारित न करने के लिए इन मंचों की जिम्मेदारी पर जोर दिया है।

बयान में कहा गया है कि विभिन्न सरकारी विभागों/मंत्रालयों, विशेषज्ञों और महिला एवं बाल अधिकार कार्यकर्त्ताओं से विचार विमर्श के बाद ओटीटी मंचों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया। यह भी कहा गया कि इन प्लेटफॉर्म पर होस्ट की गई सामग्री का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अश्लील और महिलाओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित करने वाला पाया गया।

इसमें विभिन्न अनुचित संदर्भों में नग्नता और यौन कृत्यों का दर्शाया गया है, जैसे कि शिक्षकों और छात्रों के बीच संबंध, अनाचारपूर्ण पारिवारिक रिश्ते आदि। ऐसे कंटेंट में यौन संकेत और, कुछ मामलों में, किसी भी विषयगत या सामाजिक प्रासंगिकता से रहित अश्लील और यौन रूप से स्पष्ट दृश्यों के लंबे खंड भी शामिल थे। बयान में यह भी कहा गया है कि ऐसे कंटेंट को प्रथम दृष्टया आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन माना गया है।

मंत्रालय ने बताया है कि इन प्लेटफॉर्म पर परोसे जा रहे वीडियो काफी फूहड़ थे। इनमें महिलाओं को काफी अपमानजनक तरीके से दिखाया जाता था। साथ ही इन प्लेटफॉर्म पर शिक्षक-छात्र और एक ही परिवार के महिला-पुरुषों के बीच यौन सम्बन्ध को दिखाया जाता था। इनमें बड़े स्तर पर यौन संबंधों को दिखाया जाता था जिससे सिनेमा आदि का कोई सम्बन्ध नहीं है।

Created On :   14 March 2024 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story