New Delhi News: भाजपा का आरोप, कांग्रेस प्रवक्ता के पास है दो मतदाता पहचान पत्र

- जंगपुरा और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में खेड़ा के पहचान पत्रः भंडारी
- कांग्रेस प्रवक्ता के पास है दो मतदाता पहचान पत्र
New Delhi News. कर्नाटक में मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग पर हमलावर कांग्रेस पर भाजपा ने निशाना साधा है। सत्तारूढ़ दल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा के इन आरोपों का जवाब देते हुए इसके लिए चुनाव आयोग को दोषी ठहराया है। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में यहां कहा कि पवन खेड़ा के पास दो पहचान पत्र हैं, जबकि कानून के अनुसार देश के किसी भी नागरिक के पास केवल एक मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेड़ा के पास जो दो पहचान पत्र है उसमें एक्सएचसी 1992338 जंगपुरा विधानसभा का है। दूसरा, एसजेई 0755967, जो नई दिल्ली विधानसभा का है। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि राहुल गांधी के करीबी वोट धांधली में लिप्त हैं। भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी योग्यता के आधार पर चुनाव नहीं जीत सकते, इसलिए वे लोगों को गुमराह करते हैं। अब जब उनका पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया है, तो उन्हें पवन खेड़ा के पास कई मतदाता पहचान पत्र होने पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की जानकारी के बिना नहीं हो सकता और यही बात उन्हें असली 'वोट चोर' बनाती है।
मेरे नाम पर किससे वोट डलवाया जा रहा, आयोग जवाब देः खेड़ा
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस भी यही बात कह रही है। कांग्रेस चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार यही सवाल उठा रही है। चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि मेरे नाम पर नई दिल्ली विधानसभा में किसे वोट डालने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने आयोग से सीसीटीवी फुटेज की मांग की। खेड़ा ने कहा कि उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा से अपना नाम हटवाने की प्रक्रिया अपनाई, लेकिन उनका नाम वहां अब भी क्यों हैं
Created On :   2 Sept 2025 9:26 PM IST