New Delhi News: कांग्रेस की मांग - मनरेगा में बढ़े मजदूरी और 15 दिन के भीतर हो भुगतान

- 400 रुपए हो दैनिक मजदूरी
- 15 दिन के भीतर हो भुगतान
New Delhi News. कांग्रेस ने ग्रामीण इलाकों में रोजगार मुहैया कराने वाली महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत दी जाने वाली मजदूरी का भुगतान 15 दिन के भीतर करने की मांग की है। इसके साथ ही प्रमुख विपक्षी दल ने मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की हाजिरी की प्रक्रिया को सरल बनाने और दैनिक मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपए प्रतिदिन किए जाने की जरूरत पर भी जोर दिया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा में काम करने के तरीकों को लेकर नए-नए बदलाव कर रही है। काम की निगरानी के लिए तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है। मनरेगा में हाजिरी लगाने और काम करने के लिए नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस) ऐप से जुड़ी समस्याओं को ग्रामीण विकास मंत्रालय ने गत 8 जुलाई को जारी अधिसूचना में औपचारिक रूप से स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस समस्या को स्वीकार करने के बाद जो समाधान खोजा है वो समस्या से भी बदतर है। अब एनएमएमएस से अपलोड किए गए फोटो की साथ-साथ शारीरिक जांच भी संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाएगी, जो कि अधिकारियों और कर्मचारियों के कीमती समय को बर्बाद करने वाला उपाय है।
Created On :   17 July 2025 6:11 PM IST