New Delhi News: कांग्रेस ने कहा - जीएसटी 2.0 पर व्यापक बहस के लिए जारी हो आधिकारिक चर्चा पत्र

- ग्रोथ सप्रेसिंग टैक्स (विकास दमनकारी कर) जैसा हो गया है जीएसटीः जयराम
- जीएसटी 2.0 पर व्यापक बहस के लिए जारी हो आधिकारिक चर्चा पत्र
New Delhi News. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से (वस्तु एवं सेवाकर) जीएसटी 2.0 पर एक आधिकारिक चर्चा पत्र जारी करने की मांग की है, जिससे इस महत्वपूर्ण और ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दे पर एक सुविचारित और व्यापक बहस हो सके। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह मांग की। उन्होंने कहा कि वास्तव में जीएसटी 2.0 का नाम गुड &सिंपल टैक्स (अच्छा और सरल कर) होना चाहिए, जो लागू करने और अपने मूल भावना में भी नाम के अनुरुप हो, न कि ग्रोथ सप्रेसिंग टैक्स (विकास दमनकारी कर) जैसा यह आज बन चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले कम से कम डेढ़ साल से कांग्रेस जीएसटी 2.0 में आमूलचूल परिवर्तन की मांग कर रही है।
2024 लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में यह एक प्रमुख वादा भी था। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आखिरकार इस बात का एहसास हुआ कि जब तक जीएसटी में यह परिवर्तन नहीं होगा और निजी उपभोग और निजी निवेश में वृद्धि नहीं होगी, तब तक आर्थिक विकास में तेजी नहीं आएगी।जयराम ने कहा कि पिछले सात वर्षों में दरों की संख्या बढ़ाकर और अनेक छूट देकर, जीएसटी की मूल भावना को कमजोर कर दिया गया है। इसकी संरचना ने कर चोरी को भी आसान बना दिया है। दरों की संख्या में भारी कमी करना अब बेहद ज़रूरी है। दर संरचना को सरल बनाना आवश्यक है, लेकिन इसे इस तरह करना होगा कि राज्यों की राजस्व अनिश्चितता न्यूनतम रहे और उन वर्गीकरण विवादों को भी समाप्त किया जा सके जो अब बहुत आम हो गए हैं।
Created On :   17 Aug 2025 5:20 PM IST