New Delhi News: डिजिटल स्कैमर्स पर कसा सरकार ने शिकंजा, लाखों सिम कार्ड और फर्जी आईडी ब्लॉक
- डिजिटल स्कैम की वारदातों में लगातार बढोतरी हो रही है
- लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर बड़ी मात्रा में धन गंवा रहे
New Delhi News : देश में डिजिटल स्कैम की वारदातों में लगातार बढोतरी हो रही है और लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर बड़ी मात्रा में धन गंवा रहे है। सरकार ने अब ऐसे स्कैमर्स पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक 6.69 लाख से अधिक सिम कार्ड और 1,32,000 आईएमईआई नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि डिजिटल अरेस्ट और दूसरे साइबर अपराधों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए तंत्र को मजबूत करते हुए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाएं हैं।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब तक 9.94 लाख से अधिक शिकायतों में 3,431 करोड़ से अधिक की वित्तीय राशि बचाई गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने फर्जी भारतीय नंबर से आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉलों की पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने के लिए एक सिस्टम तैयार किया है। मंत्री ने कहा कि हाल ही में फर्जी डिजिटल अरेस्ट, फेडएक्स स्कैम, सरकारी और पुलिस अधिकारियों के रूप में ऑल आदि के मामलों में साइबर अपराधियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नकली कॉल की गई हैं। दूरसंचार प्रदाताओं को इस तरह की आने वाली अंतरराष्ट्रीय नकली कॉलों को ब्लॉक करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
Created On :   29 Nov 2024 12:02 PM IST