New Delhi News: अचानक दिल्ली पहुंचे फडणवीस ने अमित शाह से की मुलाकात, बैठक घंटे भर तक चली

New Delhi News. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान-भारत के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बुलावे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दोपहर में दिल्ली पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक तकरीबन घंटे भर तक चली। जानकारी के मुताबिक इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के समुद्र तटीय इलाकों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को राज्य के तटीय इलाकों खासतौर पर मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी। शाह ने मुख्यमंत्री को 26/11 के आतंकी हमले का हवाला देते हुए तटीय इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद करने और निगरानी बढ़ाने की सलाह दी। इसके अलावा, शाह ने मुख्यमंत्री के साथ कुछ और सुरक्षा संबंधी कदमों पर चर्चा की। इसके अलावा, महाराष्ट्र की अन्य योजनाओं को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए।
Created On :   5 May 2025 8:53 PM IST