New Delhi News: चीन को आतंकवाद से पीड़ित बताना अनुचित, जयराम बोले - यह तथाकथित ड्रैगन के आगे झुकने जैसा

चीन को आतंकवाद से पीड़ित बताना अनुचित, जयराम बोले - यह तथाकथित ड्रैगन के आगे झुकने जैसा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की आलोचना
  • चीन को आतंकवाद से पीड़ित बताना गलत
  • चीन के सामने झुकने जैसा कदम

New Delhi News. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने भारत और चीन दोनों के आतंकवाद से पीड़ित होने की बात कही है। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा कि भारत और चीन दोनों आतंकवाद के शिकार हैं। अगर यह तथाकथित हाथी का तथाकथित ड्रैगन के आगे झुकना नहीं है, तो फिर क्या है? कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि लंबे समय से भारत, चीन पर आतंकवाद के मुद्दे पर “दोहरे मानदंड” और “दोहरी भाषा” अपनाने का आरोप लगाता रहा है। अब प्रधानमंत्री का भारत के साथ चीन को भी आतंकवाद से ग्रस्त होने की बात कहना सर्वथा अनुचित है। इससे भी ज़्यादा राष्ट्र-विरोधी बात यह है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन और पाकिस्तान की जुगलबंदी के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत में एक शब्द तक नहीं कहा,जबकि इसका खुलासा खुद भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने किया था।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि स्वघोषित 56 इंच सीने वाले नेता अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं। उन्होंने 19 जून, 2020 को चीन को क्लीन चिट देकर राष्ट्रहित के साथ विश्वासघात किया। अब, 31 अगस्त, 2025 भी तियानजिन में उनके इस बयान के लिए बदनामी के दिन के रूप में याद किया जाएगा।

Created On :   1 Sept 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story