New Delhi News: जैकलीन ने कहा - रवांडा को महात्मा गांधी से विरासत में मिली है अहिंसा

जैकलीन ने कहा - रवांडा को महात्मा गांधी से विरासत में मिली है अहिंसा
  • कुलस्ते ने नकारात्मकता को चुनौती देने एकजुटता का किया आह्वान
  • प्रतिकूलता में भी क्षमा, करुणा और एकता संभव है

New Delhi News. भारत में रवांडा के उच्चायुक्त जैकलीन मुकांगिरा ने कहा कि हमें महात्मा गांधी से अहिंसा विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि अहिंसा मानवीय गरिमा की रक्षा का सबसे अच्छा जरिया है। रवांडा ने दुनिया को दिखाया है कि प्रतिकूलता में भी क्षमा, करुणा और एकता संभव है।

मुकांगिरा ने यह बात भुवनेश्वर में आयोजित इंडिया अगेंस्ट निगेटिविटी (आईएएन) के 11वें स्थापना दिवस समारोह में कही। उन्होंने कहा कि आज रवांडा विश्व स्तर पर सबसे शांतिपूर्ण देशों में से एक है और व्यापार करने में आसानी के लिए अफ्रीका में नंबर एक है। समारोह में मौजूद पूर्व केन्द्रीय मंत्री और संसद की एससी/एसटी संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि आज का यह दिन समाज में नकारात्मकता को चुनौती देने के लिए नागरिकों, विशेषकर युवाओं को एकजुट करने के लिए एक मिशन को चिह्नित करता है।

पूर्व सांसद व कीट-कीस के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कहा, 'भारत नकारात्मकता के खिलाफ' राष्ट्र-निर्माण के लिए उद्देश्यपूर्ण, प्रगतिशील और सक्रिय कार्यों के माध्यम से सकारात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक परिवर्तनकारी नागरिक-समाज आंदोलन है। उड़ीसा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एम एम दास ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताई।

Created On :   3 Sept 2025 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story