New Delhi News: खड़गे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख जाति जनगणना पर दिए सुझाव, तेलंगाना मॉडल अपनाएं

- जनगणना में तेलंगाना मॉडल अपनाए सरकार
- प्रधानमंत्री को पत्र लिख जाति जनगणना पर दिए सुझाव
New Delhi News. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जाति जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन सुझावों पर सरकार को अमल करना चाहिए ताकि जाति जनगणना जैसी किसी भी प्रक्रिया में पिछड़ों, वंचितों और हाशिए पर खड़े लोगों को उनका अधिकार मिल सके। खड़गे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि सरकार ने बिना किसी स्पष्ट विवरण के यह घोषणा की है कि अगली जनगणना जो वास्तव में 2021 में होनी थी, में जाति को भी एक अलग श्रेणी के रूप में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में मेरे तीन सुझाव हैं, जिन पर आप कृपया विचार करें।
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि जाति जनगणना के लिए तेलंगाना मॉडल को अपना कर आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा हटाया जाए और इसके लिए तमिलनाडु की तर्ज पर कानून बने। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण देने के लिए अनुच्छेद 15(5) को लागू किया जाए। खड़गे ने मोदी से जाति जनगणना के मुद्दे पर जल्द ही सभी राजनीतिक दलों से बातचीत करने का भी आग्रह किया है।
Created On :   6 May 2025 7:21 PM IST