New Delhi News: महाराष्ट्र में डीएपी उर्वरक की कमी से केंद्र का इंकार

New Delhi News केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में डीएपी उर्वरक की कमी और इसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी से इंकार किया है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रतिभा धानोरकर के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार, डीएपी उर्वरक की कृत्रिम मानव निर्मित कमी और इसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के चल रहे खरीफ मौसम के दौरान महाराष्ट्र में डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता रही है।
एक अप्रैल से 22 जुलाई तक राज्य में 2,89,000 मीट्रिक टन की आनुपातिक आवश्यकता की तुलना में 2,98,000 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध कराया गया है और राज्य के पास वर्तमान में 1,11,000 मीट्रिक टन डीएपी का स्टॉक है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के भीतर जिला, तालुका स्तर पर उर्वरकों का वितरण राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
Created On :   25 July 2025 6:46 PM IST