New Delhi News: विदेश मंत्री के बयान पर सरकार को घेरने में जुटा प्रमुख विपक्षी दल

विदेश मंत्री के बयान पर सरकार को घेरने में जुटा प्रमुख विपक्षी दल
  • विदेश मंत्री का बयान कूटनीतिक विफलता, पीएम दें जवाबः कांग्रेस
  • सरकार को घेरने में जुटा प्रमुख विपक्षी दल

New Delhi News. कांग्रेस ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक बयान को लेकर केंद्र सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा है कि विदेश मंत्री का बयान सरासर ‘कूटनीतिक विफलता’ है और ऐसा कर के केंद्र सरकार ने दूसरी बार आतंकवादी हाफिज सईद को बचाया है। इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्वयं मीडिया एजेंसियों को बताया कि हमने हमला करने से पहले पाकिस्तान को सूचित कर दिया था। उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान को सूचित करने का क्या मतलब होता है? साथ ही खेड़ा ने सरकार से यह भी जानना चाहा है कि हमले से पहले पाकिस्तान को क्यों जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर कूटनीतिक विफलता है। विदेश मंत्री ने जो कहा है, अब उस पर लीपापोती की जा रही है।

खेड़ा ने कहा कि युद्ध सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं लड़े जाते, बल्कि राजनीति के रणनीतिकारों द्वारा भी लड़े जाते हैं। सेनाएं बहादुरी से सीमाओं पर अपना काम करती हैं, तो युद्ध में बहुत अहम् भूमिका उन रणनीतिकारों की भी होती है जो राजधानी में बैठे होते हैं। इन तमाम लोगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है, जो सेना के पराक्रम को या तो बूस्ट कर सकती है या सेना के पराक्रम को नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि पाकिस्तान को हमले की सूचना देकर मसूद अजहर को दोबारा क्यों बचाया गया। इससे पहले मसूद को कंधार हाईजैक के समय छोड़ा गया था।

Created On :   19 May 2025 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story