New Delhi News: एक राष्ट्र, एक ग्रिड के सिद्धांत के तहत हो रहा राष्ट्रीय ग्रिड का निर्माण - गोयल

- अक्षय ऊर्जा के लक्ष्यों को पांच गुना बढ़ा रहा
- हो रहा राष्ट्रीय ग्रिड का निर्माण
- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का बयान
New Delhi News. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत अपने सतत विकास लक्ष्यों के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध है, 2014 से अक्षय ऊर्जा के लक्ष्यों को पांच गुना बढ़ा रहा है और “एक राष्ट्र, एक ग्रिड” के सिद्धांत के तहत आपस में जुड़े एक राष्ट्रीय ग्रिड का सफलतापूर्वक निर्माण कर रहा है। पीयूष गोयल मंगलवार को यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के 20वें वैश्विक स्थायित्व शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। गोयल ने बिजली क्षेत्र में उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत अक्षय ऊर्जा के लक्ष्यों को निर्धारित समय से काफी पहले प्राप्त कर रहा है और 50 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता पहले ही स्थापित हो चुकी है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावाट तक पहुंचना है, जो मेक इन इंडिया उत्पादों, आत्मनिर्भर विनिर्माण और तीव्र नवाचार द्वारा संचालित होगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में अब 24 घंटे स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति के लिए लगभग 4.60 रुपए से 5.00 रुपए प्रति किलोवाट घंटा की दर पर अक्षय ऊर्जा उपलब्ध है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे किफायती दर है। उन्होंने यह भी कहा कि कोयला और अक्षय ऊर्जा को एक साथ अपनाने में कोई विरोधाभास नहीं है और पारदर्शी बोली की प्रक्रियाओं ने सौर ऊर्जा की कीमत 7-8 रुपये से घटाकर 2.41 रुपए कर दी है। उन्होंने कहा कि भारत अब वैश्विक स्तर पर सबसे किफायती और प्रतिस्पर्धी दरों पर चौबीसों घंटे अक्षय ऊर्जा प्रदान करने में सक्षम है।
Created On :   2 Sept 2025 9:31 PM IST