New Delhi News: एनएचआरसी ने पालघर जिले में 17 लोगों की मौत का मामले का ने लिया संज्ञान

- महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
- 17 लोगों की मौत का मामले का ने लिया संज्ञान
New Delhi News. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पालघर जिले में एक चार मंजिला अपार्टमेंट के एक हिस्से के ढहने से 17 लोगों की हुई मौत के मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 27 अगस्त को महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार पूर्व इलाके में एक चार मंजिला अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहने से 17 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए।
यह इमारत अनधिकृत थी और इसका निर्माण एक दशक से भी पहले हुआ था। हालांकि, निवासी वसई-विरार नगर निगम (वीवीसीएमसी) को कर चुका रहे थे, यह मानते हुए कि नोटरीकृत दस्तावेजों के अनुसार इमारत अधिकृत थी। आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री यदि सत्य है तो ये मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
Created On :   3 Sept 2025 5:48 PM IST