New Delhi News: एनएचआरसी ने कैदियों को शैक्षिक पाठ्यक्रमो में आ रही दिक्कत का लिया संज्ञान

- केरल के जेल महानिरीक्षक को 4 सप्ताह में रिपोर्ट देने का दिया निर्देश
- कैदियों को शैक्षिक पाठ्यक्रमो में आ रही दिक्कत का लिया संज्ञान
New Delhi News. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने केरल की जेलों में बंद कैदियों को नियमित या ऑनलाइन शैक्षिक पाठ्यक्रमों में दाखिले में आ रही अड़चन संबंधी खबरों का स्वतः संज्ञान लिया है। एनएचआरसी ने केरल के जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
केरल की जेलों में कैदियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए बुनियादी ढांचे और जनशक्ति की अनुपलब्धता के मुद्दे को उजागर करने वाली एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैदियों की बढ़ती संख्या नियमित या ऑनलाइन शैक्षिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेकर अपने जीवन को बदलने का विकल्प चुन रही है, लेकिन उनको इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पाया है कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह उन कैदियों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का मुद्दा उठाती है जो शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में भाग लेना चाहते हैं।
Created On :   2 May 2025 8:43 PM IST