New Delhi News: पाक की बजाय आज भारत विश्व बिरादरी में पड़ा अलग - थलग

- पवन खेड़ा ने साधा मोदी पर निशाना
- कांग्रेस ने कहा - मोदी सरकार की विदेश नीति विध्वंसकारी
- विदेश नीति के मोर्चे पर मोदी सरकार नाकाम करार
New Delhi News. कांग्रेस ने विदेश नीति के मोर्चे पर मोदी सरकार को नाकाम करार दिया है। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान केंद्र को जब यह समझ आया कि विध्वंसकारी विदेश नीति के कारण हम अलग-थलग हो गए हैं, तो आनन फानन में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजने का फैसला किया गया।कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस सरकार ने पूरी राजनीति, राजनीतिक विमर्श, विदेश नीति ट्रोल्स को आउटसोर्स कर दी है। आतंकवादी हमले के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान को सबक सिखाने का सही मौका था लेकिन सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में अचानक सैनिक कार्रवाई रोकने की घोषणा कर सबको चौंका दिया।
खेड़ा ने कहा कि पाकिस्तान को विश्व बिरादरी में दरकिनार करने की बजाय हम विश्व स्तर पर अलग-थलग पड़ रहे हैं। यह चिंता का विषय है। मोदी सरकार की विदेश नीति का नतीजा ये है कि कुवैत ने पाकिस्तान पर से वीजा पाबंदियां हटा दी हैं। कुवैत-पाकिस्तान लेबर ट्रीटी साइन करने वाला है। उधर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पाकिस्तान को 5 साल की वीजा अनुमति दे दी है। हमारी विदेश नीति का नतीजा ही है कि नेपाल-भूटान भी हमारे साथ नहीं खड़ा हुआ। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस पूरे संघर्ष में पता चल चुका है कि चीन और पाकिस्तान कैसे एक साथ सामने आए, लेकिन सरकार इसपर कुछ नहीं कर रही।
Created On :   27 May 2025 7:02 PM IST