New Delhi News: राहुल गांधी ने कहा - देश पर मंडराने लगा है स्पेशियलिटी खाद का चीनी संकट

राहुल गांधी ने कहा - देश पर मंडराने लगा है स्पेशियलिटी खाद का चीनी संकट
  • विदेशी निर्भरता के कारण झुक रही भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़
  • राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा

New Delhi News. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाद की बोरियों पर अपनी तस्वीरें छपवा रहे हैं, इधर किसान ‘मेड इन चाइना’ पर आश्रित होते जा रहे हैं। स्थिति ये है कि चीन ने अब स्पेशियलिटी खाद की आपूर्ति रोक दी है। ऐसे में कृषि जो भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, वह विदेशी निर्भरता के कारण झुकती जा रही है।

राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। लेकिन आज यही रीढ़ विदेशी निर्भरता के कारण झुकती जा रही है। इसकी वजह ये है कि भारत 80 प्रतिशत स्पेशियलिटी खाद चीन से मंगाता है और अब चीन ने आपूर्ति रोक दी है। उन्होंने कहा कि ये आपूर्ति कभी भी रुक सकती है, ये पता होने के बावजूद सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। जब घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने की जरूरत थी, उन्होंने कोई नीति, कोई योजना नहीं बनाई।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि ये पहली बार नहीं है। यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खादों की कमी से देश भर का किसान अब तक जूझ ही रहा है कि अब स्पेशियलिटी खाद का ‘चीनी संकट’ मंडराने लगा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या अब किसान अपनी मिट्टी में भी दूसरों का मोहताज रहेगा? कीमती वक्त और अच्छी फसल का नुकसान झेलता, कर्ज और हताशा में डूबता किसान सरकार से पूछ रहा है “किसका साथ, किसका विकास?”

Created On :   2 July 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story