New Delhi News: रेल मंत्री ने किया सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल इन प्लांट रेलवे साइडिंग का उद्घाटन

- मारूति साल भर में 4.5 लाख गाड़ियों को गंतव्य तक पहुंचा सकेगी
- सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल इन प्लांट रेलवे साइडिंग का उद्घाटन
New Delhi News. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को मानेसर स्थित मारुति सुजुकी लिमिटेड में भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल इन प्लांट रेलवे साइडिंग का उद्घाटन किया। इस रेलवे लाइन की सहायता से मारुति साल भर में अपनी 4.5 लाख गाड़ियों को गंतव्य तक पहुंचा सकेगी। इस परियोजना को संयुक्त उद्यम कंपनी हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा चलाया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे ने पिछले 11 वर्षों में एक अभूतपूर्व परिवर्तन देखा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले दशकों तक रेलवे उपेक्षा का शिकार रहा, जहां मात्र 25-30 हजार करोड़ का वार्षिक निवेश होता था, लेकिन अब यह निवेश बढ़कर 2.5 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, जो रेलवे के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के विकास को रफ्तार दे रहा है।
वैष्णव ने मोदी सरकार के दौरान रेलवे की उपलब्धियों की फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि पैसेंजर गाड़ियों को अपग्रेड करने के लिए अब 16 और 20 कोच की मेन लाइन ईएमयू गाड़ियां बनाई जाएंगी। यह परियोजना तेलंगाना के काजीपेट में शुरू हो रही एक नई फैक्ट्री में क्रियान्वित की जाएगी। इससे शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने ‘नमो भारत’ एसी पैसेंजर गाड़ियों को लेकर यात्रियों की शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए कहा कि अब 50 नई एसी पैसेंजर ट्रेनें जोड़ी जाएंगी। इससे पहले अहमदाबाद-भुज और पटना-जयनगर के बीच दो गाड़ियां शुरू की गई थीं। कुल मिलाकर 150 नई पैसेंजर गाड़ियां सेवा में आएंगी। वैष्णव ने बताया कि बीते वर्ष में रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 1200 से अधिक जनरल कोच जोड़े हैं। यह अभियान पिछले 2.5 वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है।
Created On : 17 Jun 2025 8:43 PM IST