New Delhi News: शाह ने बिहार भाजपा के नेताओं के साथ की अहम बैठक, सीट बंटवारे और कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

- चुनावी रणनीति, सीट बंटवारे और कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
- बिहार भाजपा के नेताओं के साथ की अहम बैठक
New Delhi News. भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने में जुट गई है। इसके मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक हुई। इस दौरान सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारा, चुनावी रणनीति, वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक और विपक्ष के आरोपों पर भी चर्चा की गई। शाह के आवास पर हुई इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह समेत कई अन्य नेता शामिल रहे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव की जमीनी तैयारियों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट से भी शाह को अवगत कराया। इस बैठक में राजग के सहयोगी दल जदयू, लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के साथ सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा की गई।
शाह ने पार्टी नेताओं से घटक दलों की ओर से दावा की जाने वाली संभावित सीटों को लेकर भी विचार विमर्श किया। उन्होंने उन सीटों पर भाजपा की स्थिति की भी जानकारी ली। हालांकि, सहयोगी दलों को कितनी सीटें दी जा सकती हैं, इस बाबत फिलहाल कोई चर्चा नहीं की गई। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के प्रभाव को लेकर भी शाह ने पार्टी नेताओं से फीडबैक लिया।
Created On :   3 Sept 2025 8:48 PM IST