New Delhi News: विजय गोयल ने कहा - एनिमल बर्थ कंट्रोल एबीसी रूल्स को तुरंत समाप्त करें सरकार

विजय गोयल ने कहा - एनिमल बर्थ कंट्रोल एबीसी रूल्स को तुरंत समाप्त करें सरकार
  • केंद्रीय पशुपालन मंत्री से मिले गोयल
  • एनिमल बर्थ कंट्रोल एबीसी रूल्स को तुरंत समाप्त करें सरकार

New Delhi News. पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता विजय गोयल ने आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक और कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटनाओं को लेकर में विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) रूल्स को तुरंत समाप्त करने की मांग की। केंद्रीय पशुपालन मंत्री से मुलाकात के दौरान गोयल ने कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या पूरे देश में गंभीर रूप ले चुकी है और सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्णयों के बाद वर्तमान एनिमल बर्थ कंट्रोल रूल्स अप्रासंगिक हो गए हैं, अतः इन्हें तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि वे स्वयं मानते हैं कि वर्तमान एबीसी रूल्स व्यावहारिक नहीं हैं और इन पर एक सप्ताह के भीतर संशोधन अथवा निरस्तीकरण पर विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी माना कि ये नियम राज्यों के अधिकारों का अतिक्रमण करते हैं जबकि आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान राज्यों के स्तर पर होना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि सरकार तुरंत कार्रवाई करे और सुप्रीम कोर्ट के आदेश लागू होने तक एबीसी रूल्स को पूरी तरह समाप्त किया जाए या तत्काल स्थगित किया जाए।

Created On :   28 Aug 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story