New Delhi News: वक्फ संशोधन कानून पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में अहम कदम - कुरैशी

वक्फ संशोधन कानून पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में अहम कदम -  कुरैशी
  • वक्फ संशोधन अधिनियम को मिला मुस्लिम बुद्धिजीवियों का समर्थन
  • पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में अहम कदम

New Delhi News. वक्फ (संशोधन) अधिनियम-2025 को लेकर हो रहे विरोध के बीच मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा तबका खुलकर इस कानून के समर्थन में आ गया है। मुस्लिम बुद्धिजीवियों के संगठन ‘भारत फर्स्ट’ ने सोमवार को खुलकर वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन करते हुए कहा है कि यह कानून पारदर्शिता, जवाबेदी और आम जनों के कल्याण की दिशा में अहम कदम है। यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ‘भारत फर्स्ट’ के राष्ट्रीय संयोजक शिराज कुरैशी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून ने लंबे समय दुर्व्यवस्था, अनियमितता और अन्य मुश्किलों से जूझ रही देश की मस्जिदों, कब्रिस्तान, मदरसों और अन्य संस्थानों को सामाजिक कल्याण के लिए वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन के लिए सुव्यवस्थित राह तैयार की है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज का रहनुमा बनने की कोशिश में कुछ नेता इस विधेयक पर मुसलमानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। वह ये भ्रम फैला रहे है कि सरकार वक्फ की जमीन हड़पना चाहती है, जो कि सरासर गलत है। कुरैशी ने कहा कि यह संशोधन ऑडिट, डिजिटलीकरण एवं सीईओ की योग्यता जैसी प्रशासनिक पारदर्शिता से जुड़ा है और नमाज और दूसरे धार्मिक रस्मों में कोई दखल नहीं देता है।

Created On :   19 May 2025 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story