New Delhi News: योग दिवस पर हुआ अष्टांग आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन, मिले प्रमाणपत्र

- फाइनलाइन आर्ट अकादमी एंड गैलरी और सुदर्शन फाउंडेशन का आयोजन
- अष्टांग आर्ट प्रतियोगिता बच्चों ने लिया हिस्सा
New Delhi News. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फाइनलाइन आर्ट अकादमी एंड गैलरी और सुदर्शन फाउंडेशन ने मिलकर राजधानी दिल्ली में “अष्टांग आर्ट प्रतियोगिता” का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता योग के आठ अंगों (अष्टांग) पर आधारित थी, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को कला के माध्यम से योग के महत्व को अभिव्यक्त करने का अवसर देना था। इस प्रतियोगिता में कुल 80 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें छोटे बच्चों से लेकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा शामिल थे। प्रतिभागियों को चार समूहों में विभाजित किया गया था।
प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल और सभी प्रतिभागियों को सहभाग प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में प्राइम अकादमी के संस्थापक आकांक्षु कश्यप, फाइनलाइन आर्ट अकादमी एंड गैलरी के संस्थापक और निदेशक आशीष देशमुख, सुदर्शन फाउंडेशन की अध्यक्षा संयुक्ता देशमुख और फाइनलाइन आर्ट अकादमी की कार्यकारी प्रमुख स्नेहल देशमुख उपस्थित रहे। आशीष देशमुख ने कहा कि यह प्रतियोगिता योग और कला के अद्भुत समन्वय को दर्शाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी और इसे उम्मीद से कहीं अधिक प्रतिसाद मिला।
Created On : 22 Jun 2025 6:14 PM IST