New Delhi News: योग दिवस के अवसर पर 100 प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों पर होगा योग सत्र का आयोजन

योग दिवस के अवसर पर 100 प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों पर होगा योग सत्र का आयोजन
  • योग दिवस के अवसर पर होगा योग सत्र का आयोजन
  • संस्कृति मंत्रालय ने जानकारी दी

New Delhi News. संस्कृति मंत्रालय 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के एलिफेंटा गुफा समेत देश भर में 100 प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों और 50 से अधिक सांस्कृतिक स्थलों पर योग सत्र आयोजित करेगा। संस्कृति मंत्रालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 21 जून को आयुष मंत्रालय द्वारा विशाखापत्तनम में आयोजित किए जा रहे मुख्य मुख्य समारोह के ये कार्यक्रम पूरक होंगे। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत राजस्थान के जोधपुर स्थित ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल जैसे चराइदेव मैदान (असम), रानी की वाव और धोलावीरा (गुजरात), हम्पी और पट्टदकल (कर्नाटक), खजुराहो स्मारक समूह और सांची स्तूप (मध्य प्रदेश), कोणार्क में सूर्य मंदिर (ओडिशा) और तंजावुर (तमिलनाडु) में बृहदेश्वर मंदिर परिसर में भी विशेष तौर पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा,प्रमुख सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों में गोलकुंडा किला और सालारजंग संग्रहालय (हैदराबाद), हुमायूं का मकबरा, पुराना किला और सफदरजंग मकबरा (दिल्ली), जलियांवाला बाग (अमृतसर), चित्तौड़गढ़ और कुंभलगढ़ किले (राजस्थान), लेह पैलेस (लद्दाख), परी महल (श्रीनगर), बेकल किला (केरल), तथा हजारद्वारी और कूच बिहार महल (पश्चिम बंगाल) आदि स्थानों पर भी योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।

Created On :   20 Jun 2025 12:14 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story