सत्यपाल बोले 4 राज्यों में कर्नाटक जैसा होगा हाल- 28 मई को नए संसद भवन के सामने होगी महापंचायत

सत्यपाल बोले 4 राज्यों में कर्नाटक जैसा होगा हाल- 28 मई को नए संसद भवन के सामने होगी महापंचायत
  • सत्यपाल कहा - 4 राज्यों के चुनाव में भी कर्नाटक जैसा ही हाल होगा
  • 28 मई को नए संसद भवन के सामने होगी महापंचायत
  • खिलाड़ी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी जनसर्मथन जुटाने में जुटे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की महिला खिलाड़ियों द्वारा 28 मई को नई संसद के सामने बुलाई गई महापंचायत की तैयारी जोरों पर है। खिलाड़ी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी जनसर्मथन जुटाने में जुटे हैं। खिलाड़ियों ने बताया कि मातृ शक्ति इसका नेतृत्व करेगी।

इस बीच गुरूवार को हरियाणा में जींद नरवाना नेशनल हाईवे के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसान पंचायत में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पहुंचे और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तथा 28 को नई संसद के सामने होने वाली महापंचायत पर चर्चा की। सत्यपाल मलिक ने कहा कि केन्द्र सरकार घमंड में चूर है। यही कारण है कि उसे सड़कों पर इंसाफ मांग रही देश की बेटियां दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने खिलाड़ियों की मांग नहीं मानी तो 4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का हाल कर्नाटक जैसा ही होगा। पूनिया ने कहा कि यह लड़ाई हम जरूर जीतेंगे। विनेश फोगाट ने कहा कि जब वह मेडल लेकर आए थे तो लगा था कि यहां बेटियों की बहुत इज्जत होती है, लेकिन अब यह हाल है कि वह सड़कों पर बैठी हैं और कोई सुध नहीं ले रहा है।

Created On :   25 May 2023 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story