New Delhi News: पीएम की मां के बारे में अपशब्द कहना संस्कारों में कमी को दर्शा रहा - शेखावत का राहुल पर निशाना

- शेखावत ने साधा राहुल गांधी और तेजस्वी पर निशाना
- अपशब्द कहना संस्कारों में कमी को दर्शा रहा
New Delhi News. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्ग सिधार चुकीं माताजी के बारे में अपशब्द कहना परिवार की अनुकंपा प्राप्त नेताओं के संस्कारों में कमी को दर्शा रहा है।
शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, दोनों को अपने परिवार से राजनीतिक रसूख मिला है, जिससे उनकी सोच गरीब विरोधी हो गई है। दोनों राजनीति और सत्ता को अपना खानदानी हक मानते हैं। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री मोदी उस साधारण, गरीब और धर्मपरायण मां के बेटे हैं, जिन्होंने संघर्ष और संस्कार से बेटे में राष्ट्रसेवा की भावना भरी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परिवार की छाया में पले नेता कभी भी उस गरीब मां की तपस्या को नहीं समझ सकते, क्योंकि उन्हें भारतीय संस्कृति और संस्कारों की समझ ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कारों में पला-बढ़ा व्यक्ति कभी “मां” के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगा।
Created On :   28 Aug 2025 7:09 PM IST