2035 तक 200 बिलियन डॉलर तक पहुंचेगा वेब 3 और मेटावर्स बाजार

2035 तक 200 बिलियन डॉलर तक पहुंचेगा वेब 3 और मेटावर्स बाजार
  • भारत में वेब 3 और मेटावर्स बाजार
  • लगभग 40 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ने की उम्मीद
  • वर्ष 2035 तक देश में 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर का उद्योग बनने की संभावना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में वेब 3 और मेटावर्स बाजार के अवसर लगभग 40 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ने की उम्मीद है और वर्ष 2035 तक देश में 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर का उद्योग बनने की संभावना है। यह आकलन प्रसिद्ध प्रबंधन परामर्श संगठन आर्थर डी. लिटिल ने अपनी नई रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट में इंटरनेट के अगले संस्करण के निर्माण तथा भारतीय उद्योगों के लिए डिजिटल का चुना करने की अगली लहर की सीमाओं का नेतृत्व करने में वेब3 और मेटावर्स की भूमिका की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है।


आर्थर डी लिटिल के भारत तथा दक्षिण एशिया के मैनेजिंग पार्टनर बार्निक चित्रन मैत्रा ने कहा कि भारतीय वेब 3 और मेटावर्स क्षेत्र के लिए दृष्टिकाेण मजबूत हैं। इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश किए गए हैं। कांटेंट निर्माता और गेमिंग स्टार्टअप ऐप्स बिचौलियों के बगैर ही सीधे उपयोगकर्ताओं का मुद्रीकरण करने के लिए वेब 3 का लाभ उठा रहे हैं। कार्पोरेट्स अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ अधिक सार्थक एप से जुड़ने के लिए मेटावर्स का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लिए 2035 तक 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वेब 3 और मेटावर्स उद्योग की क्षमता की उपलब्धि हेतु स्टार्टप्स, निवेशकों, कार्पोरेट्स और सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई की आवश्यकता होगी। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2030 तक वैश्विक स्तर पर 13 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर अवसर बनने का अनुमान है।

Created On :   1 Jun 2023 2:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story