जिले में 1 नया पाॅजिटिव, 1 हुआ स्वस्थ

By - Bhaskar Hindi |12 Feb 2023 3:20 PM IST
वाशिम जिले में 1 नया पाॅजिटिव, 1 हुआ स्वस्थ
डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले में शनिवार को भी और एक नया कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो इसी दिन स्वस्थ होनेवाले एक को डिस्चार्ज भी कर दिया गया । जिला सामान्य चिकित्सालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शनिवार को मिला एकमात्र बाधित मालेगांव तहसील के ग्राम भेरा में पाया गया । सूत्रों ने बताया कि जिले में अब तक 47783 पाॅजिटिव मिल चुके है तो 47126 स्वस्थ होकर घर भी लौट गए । इसी प्रकार 641 पाॅजिटिव की मृत्यु हो गई तो जिले के कोविड चिकित्सालय में 13 बाधिातों पर उपचार चल रहा है ।
Created On :   12 Feb 2023 3:19 PM IST
Next Story