जिले के 10 अपराधी तड़ीपार, उपविभागीय दंडाधिकारी के आदेश के बाद की गई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के अपराधों को कम करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने जिले के गंभीर अपराधों में लिप्त 10 आरोपियों को तड़ीपार किया, जिसमें से कुछ आरोपियों को 2 वर्ष के लिए तथा कुछ आरोपियों को 1 वर्ष के लिए तड़ीपार करने का आदेश जारी किया गया है। उपविभागीय दंडाधिकारी के आदेश के तहत आरोपियों को तड़ीपार किया जाएगा, जिनमें सिंदी मेघे रुक्मिणी नगर निवासी कुणाल सुरेश इखार दो वर्ष, हिंद नगर, थूल लेआउट निवासी दीपक उर्फ काल्या नत्थू गजभिये दो वर्ष, सावंगी मेघे गिट्टीफैल निवासी बादल रामदास कल्याणी एक वर्ष, सिंदी मेघे तथागत गौतम बुद्ध विहार परिसर निवासी संकेत सुनील डंभारे दो वर्ष, समीर खान सलीम खान दो वर्ष, पड़ेगांव निवासी सुनील उकंडराव पचारे एक वर्ष, पवनार निवासी सुभाष वामन सातघरे एक वर्ष, सेवाग्राम पुरानी बस्ती निवासी सुमित उर्फ लारा चंद्रभान माटे दो वर्ष, सेलू के दहेगांव निवासी मंगेश तेजराम राणा एक वर्ष, रामनगर निवासी ऋषिकेश उर्फ गुड्डू लोखंडे को एक वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया। इस आदेश के तालीम हेतु पुलिस थाना वर्धा शहर, रामनगर, सेवाग्राम, सावंगी मेघे, दहेगांव के अधिकारी व अमलदार ने अपराधियों की खोजबीन कर आरोपियों को जिले से बाहर करेंगे। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर रतनकुमार कवडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़, पुलिस निरीक्षक सत्यवीर बंडीवार, पुलिस निरीक्षक हेमंत चांदेवार, पुलिस निरीक्षक नीलेश ब्राम्हणे, पुलिस निरीक्षक धनाजी जलक, पुलिस निरीक्षक योगेश कामाले ने की।
Created On :   8 Feb 2023 7:44 PM IST