पूर्व नगर अध्यक्ष समेत 10 पूर्व पार्षद हुए अयोग्य घोषित

10 former councilors including former city president of Bhusaval disqualified
पूर्व नगर अध्यक्ष समेत 10 पूर्व पार्षद हुए अयोग्य घोषित
भुसावल पूर्व नगर अध्यक्ष समेत 10 पूर्व पार्षद हुए अयोग्य घोषित

डिजिटल डेस्क, भुसावल। जलगांव जिला अधिकारी डॉ. अभिजीत राउत ने पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे गुट मे राकांपा में शामिल हुए 10 पार्षदों को अपात्र घोषित कर दिया है. यह मामला पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे समेत उनके दल के लिए बेहद चौंकाने वाला माना जा रहा है. नगर आयुक्त संदीप चिद्रवार को रात नौ बजे इस संबंध में आदेश मिला है। नगर पालिका के 2016 के आम चुनाव में भाजपा ने महापौर रमन भोले, तत्कालीन पार्षद अमोल इंगले (वार्ड 1बी), लक्ष्मी रमेश मकासारे (वार्ड 1ए), सविता रमेश मकासारे (वार्ड 2ए), प्रमोद पुरुषोत्तम नेमाडे (वार्ड 6बी) को भाजपा के कमल पर चुना। चुनाव चिन्ह, मेघा देवेंद्र वाणी (10 ए), अधिवक्ता बोधराज दगडू चौधरी (9 बी), शोभा अरुण नेमाडे (20 ए), किरण भागवत कोलटे (22 बी) और शैलजा पुरुषोत्तम नरखेड़े (वार्ड 19 ए) चुने गए, लेकिन वे 17 दिसंबर को अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले तत्कालीन उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में वे एकनाथ खड़से के नेतृत्व में विश्वास करते हुए राकांपा में शामिल हो गए। नियमों के अनुसार, भाजपा छोड़ते समय इस्तीफा देने की उम्मीद थी। हालांकि, ऐसा किए बिना, पदाधिकारी राकांपा में शामिल हो गए और इसलिए जिला कलेक्टर ने याचिका को मंजूरी दे दी और उपरोक्त नगरसेवकों को एक कार्यकाल (पांच वर्ष) के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। भाजपा की पूर्व पार्षद पुष्पा बत्रा ने दलबदल अधिनियम के तहत अयोग्यता के लिए जिला कलेक्टर के पास याचिका दायर की थी। कई बार याचिका पर सुनवाई के बाद दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कलेक्टर ने परिवादी का आवेदन स्वीकार कर लिया.

Created On :   18 July 2022 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story