- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अनलॉक के 8 माह में 10 से 20% बढ़े...
अनलॉक के 8 माह में 10 से 20% बढ़े तेल, चाय, दाल-चावल के भाव
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मार्च से मई तक सख्त लॉकडाउन, फिर जून से धीरे-धीरे अनलॉक की शुरुआत। पहले बाजार फिर त्योहार और बाद में शादी-समारोह, सब कुछ अनलॉक होने से खाद्य सामग्री में तेजी से खरीदी बढ़ी। नतीजा यह कि आठ महीने में ही किराना सामग्री के भावों में 10 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई है। रसोई के लिए सबसे जरूरी चाय, घी, तेल, दाल-चावल में ही 5 से 60 रुपए तक प्रति किलो की तेजी आ गई है। नई फसल से ही राहत : ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया 2 महीने में महाराष्ट्र और कर्नाटक की फसल को लेकर जो रिपोर्ट आई है, उसमें दाल का उत्पादन घटना बताया गया है। वहीं, लॉकडाउन में कारखाने बंद थे और मजदूर कम होने से उत्पादन में भी कमी आई थी। इस पर दाल के भाव बढ़ गए थे। अभी नई तुअर की फसल आ गई है। अप्रैल में दाल मिलों को दाल आयात करने के लिए अनुमति मिल सकती है। इस पर अब आगामी दिनों में तुअर दाल के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है।
उत्पादन कम होने से भाव ऊपर
अनाज व्यापारी रमेश उमाठे ने बताया कि चावल की फसल कमजोर रही। पिछले साल के मुकाबले केवल 60 प्रतिशत ही उत्पादन हुआ है और उस पर भी मिल में जाने के बाद धान से चावल का उत्पादन 50 प्रतिशत ही हो रहा है। इसके कारण चावल के भाव पिछले साल के मुकाबले 10 से 20 रुपए किलो तक बढ़े हैं। पिछले साल 32 से 40 रुपए प्रति किलो तक बिका जयश्रीराम चावल इस साल 40 से 50 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है। दालों में तुअर दाल 20 से 30 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है।
तेल
जून 2020
70 से 90
जनवरी 21
110 से 160
इजाफा
40 से 70 रु.
चावल
जून 2020
32 से 40
जनवरी 21
40 से 50
इजाफा
10 से 20 रु.
दाल
जून 2020
70 से 80
जनवरी 21
90 से 110
इजाफा
20 से 30 रु.
चाय
जून 2020
250 से 300
जनवरी 21
280 से 350
इजाफा
30 से 50 रु.
Created On :   8 Feb 2021 4:30 PM IST