यवतमाल के 10 गांव अब भी बाढ़ से घिरे, भंडारा में रुक-रुककर हो रही बारिश 

10 villages of Yavatmal still surrounded by floods, intermittent rains in Bhandara
यवतमाल के 10 गांव अब भी बाढ़ से घिरे, भंडारा में रुक-रुककर हो रही बारिश 
बरसात का जोर यवतमाल के 10 गांव अब भी बाढ़ से घिरे, भंडारा में रुक-रुककर हो रही बारिश 

डिजिटल डेस्क, यवतमाल/भंडारा.  जुलाई माह के पिछले सप्ताह, इसके बाद रविवार और सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से यवतमाल जिले की वणी तहसील के 10 गांव अभी भी बाढ़ से घिरे हुए हैं। वर्धा नदी का पानी छोड़े जाने से बाढ़ आ रही है। वैसे जिले में गत 2 दिनों से बारिश थम गई हैै। तहसील के भुरकी, जुनाड, कवडसी, सावंगी, शिवणी, चिंचोली, जुगाद गांव अभी भी टापू बने हुए हैं। 84 लोगों को नाव से बाहर निकाला गया है। 

भंडारा जिले में दो दिन विराम के बाद फिर बारिश होने लगी है। गुरुवार 21 जुलाई को जिले के कुछ तहसीलों में बारिश हुई।  पवनी तहसील के गोसीखुर्द बांध के एक पखवाड़े के बाद सभी गेट बंद रहे। वैनगंगा नदी का जलस्तर भी घट गया है। 
 

Created On :   21 July 2022 2:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story