10th Result : 95 % स्टूडेंट पास, इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी 

10th Result: 95 percent Students Passed, Girls again best perform
10th Result : 95 % स्टूडेंट पास, इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी 
10th Result : 95 % स्टूडेंट पास, इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए। इस साल के नतीजे काफी बेहतर रहे हैं और 95.30 फीसदी बच्चे सफल रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। दसवीं में कुल 96.91 फीसदी लड़कियां सफल रहीं हैं जबकि 93.90 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल 18.20 फीसदी अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं। विभागों की बात करें तो कोकण के नतीजे सबसे अच्छे रहे हैं और यहां के 98.77 फ़ीसदी विद्यार्थी पास हो गए। औरंगाबाद विभाग के नतीजे सबसे खराब रहे हैं और यहां दसवीं की परीक्षा देने वाले 92 फीसदी विद्यार्थी ही सफल साबित हुए हैं। राज्य में 242 विद्यार्थियों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार नतीजे घोषित करने में काफी देरी हुई है। आम तौर पर मई-जून में घोषित हो जाने वाले 10वीं के नतीजे इस बार कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते जुलाई के आखिरी सप्ताह में घोषित हुए हैं। एहतियातन दसवीं का भूगोल का पेपर नही हुआ था जिसके लिए विद्यार्थियों को औसत अंक दिए गए हैं।

15 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

इस साल परीक्षा के लिए 15 लाख 84 हजार 264 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था। जिसमे से 15 लाख 75 हजार 103 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। नतीजे घोषित होने के बाद इनमे से 15 लाख 1 हजार 105 विद्यार्थी सफल साबित हुए हैं।

किस विभाग में कितने फीसदी पास

कोंकण-98.77
कोल्हापुर-97.64
पुणे-97.34
मुंबई-96.72
अमरावती-95.14
लातूर-93.09
नागपुर-93.84
नाशिक-92.16
औरंगाबाद-92.00

8 अगस्त तक पुनर्मूल्यांकन की अर्जी

उत्तर पुस्तिका की फिर से जांच के लिए 30 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आवेदन किए जा सकेंगे। जबकि उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के लिए 30 जुलाई से 18 अगस्त के बीच आवेदन किए जा सकेंगे। सभी विषयों में परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को दो बार ही श्रेणी सुधार की परीक्षा देने का मौका मिलेगा। 11 वीं के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
 

Created On :   29 July 2020 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story