होटल से कबाड़ कारोबारी के 11 लाख चोरी, नकली चाबी से रुम खोलने की आशंका

11 lakhs rupees of a junk businessman stolen from hotel room
होटल से कबाड़ कारोबारी के 11 लाख चोरी, नकली चाबी से रुम खोलने की आशंका
होटल से कबाड़ कारोबारी के 11 लाख चोरी, नकली चाबी से रुम खोलने की आशंका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। होटल इंडियासन से व्यापारी के 11 लाख रुपए चोरी हो गए। घटना को नकली चाबी की मदद से अंजाम दिया गया है। इससे प्रकरण में होटल के ही किसी व्यक्ति की लिप्तता होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। तहसील थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

मुंबई निवासी कबाड़ सतीश सेठिया 58 वर्ष कारोबार के संबंध में नागपुर आए हुए थे। 3 से 5 तारीख के बीच में वे सीए रोड स्थित होटल इंडियासन के रुम नंबर 405 में ठहरे हुए थे। रविवार वे कारोबर के संबंध में हिंगणा गए हुए थे। इस दौरान किसी ने नकली चाबी की मदद से उनके कमरे में प्रवेश किया और बैग से 11 लाख रुपए की नकदी चोरी की। नकदी उन्होने नागपुर में काम करने वाले मजदूर और ठेकेदारों को देने के लिए लाई थी, जो कि चोरी हो गई।

सतीश सेठिया ने बताया कि कबाड़ व्यापार में वे करीब 30 वर्ष से सक्रिय हैं। इसके लिए उनका नागपुर में आना-जाना लगा रहता है। हर बार वे लाखों की नकदी साथ में ले आते हैं, लेकिन इस उनके साथ चोरी की वारदात घटित हुई है। घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, उससे होटल के ही किसी कर्मचारी की लिप्तता होने की आशंका है। क्योंकि ओरिजनल चाबी सतीश के पास नही थी। संदेह है कि नकली चाबी से कमरे का दरवाजा खोलकर घटीत प्रकरण को अंजाम दिया गया है। होटल के CCTV कैमरों की जांच पड़ताल की जा रही है। होटल कर्मियों भी पूछताछ जारी है। सहायक निरीक्षक गायकवाड़ ने बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जांच जारी है।

Created On :   6 May 2019 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story