11,445 करोड़ की पूरक मांग, सरकार पर पड़ेगा 8389 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक बोझ

11,445 crore supplementary demand - Additional financial burden on Government
11,445 करोड़ की पूरक मांग, सरकार पर पड़ेगा 8389 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक बोझ
11,445 करोड़ की पूरक मांग, सरकार पर पड़ेगा 8389 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक बोझ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में विकास योजनाओं के अलावा कई कार्यो के लिए सरकार ने 11,445 करोड़ रुपए की पूरक मांग रखी है। विधानसभा में रखी गई पूरक मांग पर फिलहाल चर्चा नहीं हो पाई। राज्य सरकार इन कार्यों के लिए केंद्र सरकार से भी सहायता ले रही है। फिर भी मांग मंजूर होने और कार्य शुरु करने की स्थिति में राज्य सरकार को 8389 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा। सस्ती दर पर तुअर दाल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कर्ज लिया है। इस कर्ज को चुकाने के लिए सरकार को 1528 करोड़ रुपए की जरूरत है। 

तुअर दाल खरीदी का कर्ज चुकाने के लिए चाहिए 1528 करोड़
इसके अलावा सरकार  तत्काल दो नए हेलीकाप्टर खरीदनेवाली है। इसके लिए 159 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्धारण किया गया है। केंद्र सरकार की परियोजना मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए राज्य सरकार अपनी सहभागिता के तहत 250 करोड़ रुपए खर्च करनेवाली है। 

बुलेट ट्रेन, हेलीकाप्टर खरीदी के लिए भी रुपयों की जरूरत
चंद्रपुर , रत्नागिरी और कोल्हापुर में विमानतल के विकास कार्य के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। चंद्रपुर में ही शासकीय मेडिकल अस्पताल के विकास कार्य के लिए 115 करोड़ खर्च का लक्ष्य है। 

प्रमुख कार्य जिनके लिए निधि देने का है लक्ष्य

तुअर दाल खरीदी कर्ज चुकाने के लिए

1528 करोड़ रुपए

ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत विकास

1000 करोड़ रुपए

मेट्रो रेल परियोजनाएं

850 करोड़ रुपए

महात्मा ज्योतिबा फुले स्वास्थ्य योजना

769 करोड़ रुपए

नगरपालिका क्षेत्र में विकास

546 करोड़ रुपए

एकात्मिक बाल विकास

500करोड़ रुपए

आंगनवाड़ी सेविका मानधन

493करोड़ रुपए

भारत नेट योजना

300 करोड़ रुपए

50 करोड वृक्षाराेपण कार्यक्रम

274 करोड़ रुपए

विधायक विकास निधि

220 करोड़ रुपए

बुलेट ट्रेन

250 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

203 करोड़ रुपए

मनपा क्षेत्र में मूलभूत विकास

190 करोड़ रुपए

मेडिकल अस्पतालों में सर्जिकल सामग्री

189 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री  आवास योजना

169 करोड़ रुपए

भ्रूण मृत्यु नियंत्रण

161 करोड़ रुपए

2 हेलीकाप्टर खरीदी

159 करोड़ रुपए

जिला परिषद सड़क निर्माण

100 करोड़ रुपए

चंद्रपुर रत्नागिरी कोल्हापुर विमानतल विकास कार्य

100 करोड़ रुपए

शासकीय मेडिकल अस्पताल चंद्रपुर

100 करोड़ रुपए

Created On :   4 July 2018 6:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story