115 करोड़ के फेक इनवाइस का भंडाफोड, फर्जी कंपनी का मालिक गिरफ्तार

115 crore fake invoice exposed, owner of fake company arrested
115 करोड़ के फेक इनवाइस का भंडाफोड, फर्जी कंपनी का मालिक गिरफ्तार
115 करोड़ के फेक इनवाइस का भंडाफोड, फर्जी कंपनी का मालिक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय नागपुर जोन ने गुरुवार 13 फरवरी को एक बड़ा खुलासा किया है। शहर में फर्जी कंपनी के नाम पर फेक इनवाइस (फर्जी चालान) के माध्यम से 115 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा करने का भांडाफोड़ हुआ है। मामले को लेकर गुरुवार को फर्जी कंपनी मै. राजा सीमेंट हाउस के मालिक राजा अशोक अग्रवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार फेक इनवाइस बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेने के मामले में विशेष सूचना के आधार पर वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय की नागपुर जोन की टीम ने नागपुर और लुधियाना में करदाताओं के ठिकानों पर जांच की। नागपुर के साथ-साथ लुधियाना में करदाताओं के यहां जांच में सामने आया कि वह अस्तित्व में ही नहीं है। वहीं, सत्यम नगर के बिडगांव रोड स्थित मंगल बाजार चौक में प्लॉट नंबर 15 में मै. राजा सीमेंट हाउस के नाम पर सप्लाई की जा रही है।

बिना किसी भी प्रकार का सामान सप्लाई किए ही फर्जी चालान बनाकर कागजों के आधार पर व्यापार दिखाया जा रहा है। मामले की प्राथमिकी जांच में खुलासा हुआ कि मै. राजा सीमेंट हाउस, नागपुर द्वारा लगातार एकसाथ फेक इनवाइस को जारी और स्वीकार करने का काम कर रहा था। कुल फर्जीवाड़े की कीमत करीब 115 करोड़ रुपए बताई जा रही है जबकि उसके द्वारा इनपुट टैक्स क्रेडिट 10.44 करोड़ रुपए का लाभ उठाया। लगातार पूछताछ के बाद मै. राजा सीमेंट हाउस के मालिक राजा अशोक अग्रवाल ने स्वीकार किया कि उसने फेक इनवाइस को जारी और स्वीकार किया। मामले में फर्जी कंपनी के मालिक अग्रवाल को 13 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Created On :   13 Feb 2020 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story