आशियाने के रूप में 115 पुलिस कर्मियों को मिलेगी बड़ी सौगात

115 police personnel will get a big gift in the form of shelter
आशियाने के रूप में 115 पुलिस कर्मियों को मिलेगी बड़ी सौगात
भंडारा आशियाने के रूप में 115 पुलिस कर्मियों को मिलेगी बड़ी सौगात

डिजिटल डेस्क, भंडारा। 24 घंटे नागरिकों की सुरक्षा में तैनात पुलिस दल के कर्मचारियों को कुछ माह में आशियाने के रूप में बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल, शहर के नेशनल हाईवे क्रमांक 6 पर स्थित अशोका होटल के पीछे तीन पुलिस अधिकारियों तथा 112 पुलिस कर्मचारियों के निवासस्थान बन रहे हैं। इसके साथ ही कारधा पुलिस थाना तथा भंडारा पुलिस उपविभागीय अधिकारी का कार्यालय बनाया जा रहा हैं। लगभग 27 करोड़ रुपयों की लागत से बननेवाले इन निवासों तथा कार्यालय के निर्माणकार्य का ठेका मे.रोग प्रोजेक्ट प्लैनर्स एन्ड मैनेजमेंट कन्सलन्ट कंपनी के नियंत्रण में पुणे की धनस्मृति बिल्डकॉम प्रा.लि.कंपनी को सौंपा गया है। संबंधित कंपनी ने 27 जुलाई 2019 को इसका निर्माण कार्य शुरू किया था। जिसे कंपनी को 6 जुलाई 2021 को पूर्ण करना था। लेकिन कोरोना संकट के चलते कंपनी ने नौ माह अतिरिक्त समय मांगा है। ऐसे में कंपनी को अब यह काम 1 मई 2022 तक पूर्ण करना है। काम समय पर पूर्ण नहीं करने पर संबंधित कंपनी पर बड़ा जुर्माना लग सकता है। बता दंे कि कारधा पुलिस थाना तथा भंडारा उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय की इमारत बुरी तरह जर्जर हो गई थी। इन दोनों कार्यालयों के साथ ही यहां कार्य करनेवाले कर्मचारियों के निवासस्थान का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। जिसे मंजूरी मिलने पर निजी कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू किया है। प्रत्येक मंजिल पर आठ प्लैट है। इस तरह सात मंजिला दो इमारतें कर्मचारियों के लिए बन रही हंै। वर्तमान में एक इमारत की सातों मंजिलें बन गई है। जबकि दूसरी इमारत की पांच मंजिलों का निर्माण हुआ है। इसी तरह यहां परिसर में पीआई स्तर के तीन अधिकारियों के लिए एक अलग इमारत बन गई है। जिसमें तीन अधिकारी रहेंगे। कर्मचारियों को दो बीएचके तथा अधिकारियों को तीन बीएचके प्लैट का आवंटन किया जाएगा। इन नई इमारतों में कारधा पुलिस थाना तथा भंडारा उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों को रहना अनिवार्य होगा। इसके बाद यदि निवासस्थान बचेंगे तो भंडारा शहर पुलिस थाने के कर्मचारियों को लाभ दिया जाएगा। ऐसी जानकारी मिली है।

साकोली व लाखांदुर थाने की नई इमारत भी बनेगी

कारधा पुलिस थाने तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय का काम अंतिम पड़ाव में है। इसी तरह साकोली व लाखांदुर पुलिस थाने की नई इमारत आने वाले दिनों में बनेगी। इसे लेकर सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका हंै। टेंडर प्रक्रिया होना बाकी है। इसके बाद निधि की उपलब्धता पर तुमसर उपविभागीय पुलिस अधिकारी के क्षेत्र से आंधलगांव, तुमसर व मोहाड़ी थाने में से किसी एक क्षेत्र में इमारत बनाई जाएगी। जिला पुलिस मुख्यालय के कर्मचारियों के निवास स्थान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। यहां 233 कर्मचारियों के लिए निवास स्थान बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

इमारत में एसटीपी (सिवरेज ट्रीटमेंट प्लैन्ट) लगाया जा रहा है। इसके सहायता से वेस्टेज पानी पर प्रक्रिया कर उसे शौचालय के प्लश के लिए उपयोग में लाया जाएगा। सभी इमारतों में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। सबसे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले कर्मचारियों को गर्मी के दिनों में परेशानी न हो, इस लिए छत पर टाइल्स लगायी जाएगी।

 

 

 

Created On :   26 Nov 2021 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story