- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 116 old faces will appear in Maharashtra assembly, re-recorded victory
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र विधानसभा में दिखाई देंगे 116 पुराने चेहरे, फिर से दर्ज की जीत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव में 116 विधायक फिर से सदन में पहुंचने में सफल रहे हैं। 2914 में चुने गए 192 विधायक इस भी चुनाव मैदान में थे। इनमें से कईयों को पार्टी ने उम्मीदवारी नहीं दी तो उन्होंने बगावत करते हुए निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतर गए थे। इनमें से करीब 60 फीसदी यानी 116 विधायक फिर से चुनाव जीतने में सफल रहे जबकि 76 को हार का सामना करना पड़ा। 12 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए थे। जबकि पार्टी ने 91 मौजूदा विधायकों पर एक बार फिर भरोसा जताया था। जिसमें से 62 चुनाव जीतने में सफल रहे। शिवसेना ने अपने 47 विधायकों को फिर से मैदान में उतारा था जिसमें से 25 फिर से विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे।
जीत दोहराने में भाजपा सबसे आगे
वर्ष 2014 के विधानसभा में जीती सीटों पर 2019 में भी जीत दर्ज करने के मामले में भाजपा अन्य दलों से आगे रही है। 2014 में पार्टी ने जिन 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी उनमें से 81 पर फिर से कब्जा जमाने में सफल रही है। जबकि शिवसेना ने अपनी 36 सीटों को अपने पास बनाए रखने में सफल हुई है। इसी तरह कांग्रेस ने 42 में से 21 और राकांपा ने 41 में से 22 सीटों पर फिर से जीत हासिल की है।
इन सीटों पर फिर हासिल की जीत
पार्टी 2014 2019
भाजपा 122 81
शिवसेना 63 36
कांग्रेस 42 21
राकांपा 41 22
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पात्रता परीक्षा तो कराओ, लेकिन रिजल्ट याचिका के फैसले के अधीन रहेगा
दैनिक भास्कर हिंदी: उपचुनाव: यूपी-त्रिपुरा में बीजेपी, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और केरल में लेफ्ट की जीत
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस की चुप्पी का नतीजा है राजधानी दिल्ली में दिन-दहाड़े खून-खराबा (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
दैनिक भास्कर हिंदी: IBPS RRB PO प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
दैनिक भास्कर हिंदी: DUSU चुनाव: ABVP का अध्यक्ष समेत 3 पदों पर परचम, NSUI को मिला सचिव पद