बैंक घोटाले के आरोपियों के घरों पर सीबीआई छापे में 12 करोड़ 50 लाख का सामान जब्त

12 crore 50 lakh goods seized in CBI raid on the houses of bank scam accused
बैंक घोटाले के आरोपियों के घरों पर सीबीआई छापे में 12 करोड़ 50 लाख का सामान जब्त
मुंबई बैंक घोटाले के आरोपियों के घरों पर सीबीआई छापे में 12 करोड़ 50 लाख का सामान जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यूनियन बैंक की अगुआई वाले 17 बैंको के समूह से 34615 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के ठिकानों से मंहगी पेंटिंग, घड़ियां और सोने व हीरे के जेवरात बरामद किए हैं। बरामद किए गए सामानों की कीमत 12 करोड़ 50 लाख रुपए से ज्यादा है। सीबीआई के मुताबिक एफएन सूजा द्वारा 1964 में बनाई गई और एसएच राजा द्वारा 1956 में बनाई गई दो पेंटिंग्स भी बरामद हुईं हैं जिनकी कीमत 5.5 करोड़ रुपए है। 

इसके अलावा ‘जैकब एंड कंपनी’ तथा ‘फ्रैंक मुलर जेनेव’ कंपनी की दो घड़ियां मिलीं हैं जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। इसके अलावा दो करोड़ रुपए कीमत के सोने और हीरे के आभूषण बरामद हुए हैं जिनमें चूड़ियां और हार भी शामिल हैं। छानबीन में खुलासा हुआ है कि ठगी की रकम का इस्तेमाल इन चीजों को खरीदने के लिए हुआ है। इससे पहले भी इसी महीने सीबीआई ने मामले से जुड़े आरोपियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी कर 40 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी जिसमें पेंटिंग, प्रतिमाओं के साथ नकदी भी शामिल थी।   

क्या है मामला

यूनियन बैंक की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने दिवान हाऊसिंग फाइनांस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रमोटरों कपिल धीरज वधावन, कारोबारी सुधाकर शेट्टी और अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह देश के अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला है। आरोपियों ने फर्जी कंपनियों का जाल बिछाकर कर्ज ली गई रकम हड़प ली और किश्ते वापस नहीं चुकाईं। मामले में तत्कालीन बैंक अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं।   

Created On :   28 July 2022 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story