12  हजार 791 छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, छात्रवृत्ति परीक्षा में 554 छात्र अनुपस्थित

12 thousand 791 students reached the examination centers, 554 students absent in the scholarship examination
12  हजार 791 छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, छात्रवृत्ति परीक्षा में 554 छात्र अनुपस्थित
अकोला 12  हजार 791 छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, छात्रवृत्ति परीक्षा में 554 छात्र अनुपस्थित

डिजिटल डेस्क, अकोला। प्रतिभावान छात्रों को खोजकर उन्हें प्रोत्साहन छात्रवृत्ति देने के लिए प्रतिवर्ष फरवरी माह में पूर्व उच्च प्राथमिक छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा 5वीं) व पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा 8वीं) ली जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा 12 फरवरी को ली गई। कक्षा 5 वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए 7 हजार 622 छात्रों ने आवेदन किया था जिसमें से 7 हजार 332 छात्र परीक्षा देने पहुंचे जबकि 290 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं कक्षा 8 वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए 5 हजार 723 छात्रों की ओर से आवेदन किया गया था। जिसमें से इस परीक्षा में 5 हजार 459 छात्र परीक्षा देने पहुंचे जबकि 264 छात्र अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर दोनों परीक्षा के लिए 13 हजार 345 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 12 हजार 791 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 554 छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कड़े इंतजाम किए गए थे। जिस कारण परीक्षा शांतीपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।राज्य परीक्षा परिषद की ओर से कक्षा 5 वीं व कक्षा 8 वीं के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा ली जाती है। पूर्व में यह परीक्षा कक्षा 4 थीं व कक्षा 7 वीं के छात्रों के लिए आयोजित होती थी। किन्तु शालेय जीवन की पहली स्पर्धा परीक्षा के रुप में छात्रवृत्ति परीक्षा के रुप में देखी जाती है। इसके अनुसार सभी शाला व शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों में स्पर्धा परीक्षा की दृष्टि से अपेक्षित तैयारी करने के लिए विशेष नियोजन किया जाता है। किन्तु कोरोना काल में लगातार परीक्षा के लिए छात्रों में कमी नजर आई। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से छात्रसंख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए गए। यहीं वजह है की इस वर्ष संतोषजनक स्थिति में छात्र परीक्षा में उपस्थित नजर आए।

ऐसी है स्थिति
 कक्षा    कुल    उपस्थित    अनुपस्थित    

 5 वीं    7622    7332    290
 8 वीं    5723    5459    264
 कुल    13345    12791    554
 

Created On :   13 Feb 2023 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story