पेंच में 125 प्रजाति की तितलियां, इलाका किया जाएगा स्कैन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. वर्तमान स्थिति में वन विभाग के अनुसार 125 तितलियों की प्रजाति हैं। जल्दी यहां एक बार फिर तितलियों का सर्वेक्षण किया जाएगा। जो टिन्सा कोलॉजिकल सोल्यूशन्स व 100 से ज्यादा तितली प्रेमी व संशोधक के साथ पेच व्याघ्र प्रकल्प के सभी 7 वनपरिक्षेत्र की मदद से किया जाएगा। 10 से 12 मार्च को यह सर्वेक्षण किया जाएगा। जिससे एक ही वक्त में पूरे परिसर को स्कैन किया जा सकेगा। 700 से ज्यादा स्वेयर किमी में फैला पेंच व्याघ्र प्रकल्प में हरियाली से सराबोर है। यहां जिस तरह वन्यजीव व पक्षियों की भरमार है, ठीक उसी तरह से तितलियों की भी संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसे में हाल ही में सहायक वनरक्षक अतुल देवकर के द्वारा किए गए सर्वेक्षण चेक लिस्ट में 128 प्रजाति की तितलियां यहां दिखाई दीं। अब फिर से पेंच में विशेषज्ञों की मदद से तितलियों का सर्वेक्षण किया जाएगा। जिसमें तितली प्रेमी भी शामिल हो सकते हैं।
Created On :   19 Feb 2023 7:15 PM IST