इस सत्र में पहली बार आज खोले गए बरगी बांध के 13 गेट   

13 gates of Bargi Dam opened today for the first time in this session
इस सत्र में पहली बार आज खोले गए बरगी बांध के 13 गेट   
इस सत्र में पहली बार आज खोले गए बरगी बांध के 13 गेट   

 डिजिटल डेस्के जबलपुर । रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने इसके 13 स्पिल-वे गेट इस सत्र में पहली बार आज मंगलवार 18 अगस्त की दोपहर 2 बजे औसतन 1.80 मीटर की ऊंचाई तक डेम के गेट खोले गए । इनसे 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा गया । कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध का जलस्तर आज सुबह 421.30 मीटर रिकार्ड गया था । बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है । कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार बांध में आवक को देखते हुये पानी छोडऩे की मात्रा को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है । बरगी बांध के इन जलद्वारों से 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा । बांध के इन जलद्वारों के अलावा यहाँ स्थित जल विद्युत उत्पादन इकाइयों से भी 7063 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है । बांध के गेट खोलते समय इसका जल स्तर 421.60 मीटर रिकार्ड किया गया था । यह इसके पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर से मात्र 1.16 मीटर कम है । बांध के जलभराव क्षेत्र में इस समय करीब 1 लाख 96 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी । कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार बांध में बर्षा जल की आवक को देखते हुये जल निकासी की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है । रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना के अधीक्षण यंत्री डी एस ठाकुर ने बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने तथा घाटों या डूब क्षेत्र से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है ।
 

Created On :   18 Aug 2020 9:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story