- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कैशलेस के लिए मेल किया तो भी निवा...
Jabalpur News: कैशलेस के लिए मेल किया तो भी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी मांग रही बिल

- आरोप : सर्जरी के लिए किया आवेदन पर जिम्मेदार कर रहे गोलमाल
- बीमा कंपनी के अधिकारियों के द्वारा बार-बार बिलों की डिमांड की जा रही है।
Jabalpur News: बीमा कंपनियां सहारा देने के बजाय आम लोगों को परेशान करने में लगी हैं। अस्पताल में कैशलेस नहीं किया जा रहा और बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की खामियां निकालकर नो क्लेम किया जा रहा है। ऐसी ही शिकायत महाराष्ट्र नागपुर निवासी मयूर शाह ने की है। उन्होंने बताया कि निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है।
पॉलिसी क्रमांक 32680026202200 का प्रीमियम सालों से देते आ रहे हैं। उन्हें कूल्हे की सर्जरी करानी है और सर्जरी के पूर्व उन्होंने कैशलेस के लिए बीमा कंपनी में मेल किया तो उसके लिए स्वीकृति देने के बजाय उनसे अस्पताल के इलाज का बिल मांगा जा रहा है जो की हुआ ही नहीं। उन्होंने कई मेल किए पर बीमा कंपनी के अधिकारियों के द्वारा बार-बार बिलों की डिमांड की जा रही है।
यहां तक की एजेंट के माध्यम से भी कंपनी के अधिकारियों से संपर्क कर चुका पर उसे इलाज में बीमा कंपनी के द्वारा मदद नहीं दी जा रही। बीमित सर्जरी कराने के लिए गुहार लगा रहा पर उसके साथ जिम्मेदार अधिकारी गोलमाल करने में लगे हुए हैं। वहीं निवा बूपा के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया पर उनसे संपर्क नहीं हो सका और न ही बीमा कंपनी का अधिकृत पक्ष मिल सका।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएं
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।
Created On :   5 July 2025 2:20 PM IST