- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 30 मई तक 13694 किसानों को दिया 134...
30 मई तक 13694 किसानों को दिया 134 करोड़ का फसल कर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार ने इस साल 979 करोड़ 95 लाख का खरीफ फसल बांटने का लक्ष्य रखा है। टारगेट पूरा करने के लिए शासन व प्रशासन स्तर पर जोरदोर कोशिश हो रही है। जिले में 30 मई तक 13694 किसानों को 134 करोड़ 43 लाख का कर्ज वितरण किया गया है। गत वर्ष 30 मई तक जहां 10 फीसदी ही कर्ज वितरण हुआ था, वहीं इस साल बढ़कर 14 फीसदी कर्ज वितरण हुआ है। मानसून रुठने से किसान असमंजस में थे, लेकिन जून के पहले सप्ताह से फसल कर्ज लेने में किसानों की दिलचस्पी बढ़ गई है। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हर दिन जिले में जगह-जगह किसान सम्मेलन लिए जा रहे है।
गत वर्ष टारगेट का 60 फीसदी ही हुआ था कर्ज वितरण
जिले में सूखे अकाल जैसी स्थिति होने से किसान असमंजस में है। मानसून में देरी होने से किसान डरा हुआ है। उसे बुआई के बाद बारिश नहीं होने पर फसल बर्बाद होेने का खतरा सता रहा है। किसान ज्यादा से ज्यादा फसल कर्ज ले, इसलिए सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन व जिला अग्रणी बैंक के अधिकारी जिले के हर तहसील में किसान सम्मेलन लेकर किसानों को फसल कर्ज लेने को प्रोत्साहित कर रहे है। 30 मई तक 9376 किसानों (खाताधारक) को 134 करोड़ 43 लाख के फसल कर्ज का वितरण हुआ था। जून के पहले सप्ताह से इसमें तेजी आई आैर यह आंकडा लगभग 20 फीसदी तक पहुंचा है। हालांकि जिला अग्रणी बैंक के पास सभी बैंकों के आंकड़े नहीं पहुंचे, लेकिन प्राथमिक स्तर पर जो जानकारी मिली है वह समाधानकारक है। किसानों को फसल बीमा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
हर तहसील में दो- दो किसान सम्मेलन
जिले में 13 तहसीलें है, हर तहसील में दो-दो व इससे ज्यादा किसान सम्मेलन लेने के निर्देश दिए गए है। राजस्व विभाग की तरफ से उपविभागीय अधिकारी की अगुवाई में तहसीलदार, नायब तहसीलदार व मंडल अधिकारी किसान सम्मेलन ले रहे है। जिला अग्रणी बैंक के अधिकारी भी खुद किसानों को मार्गदर्शन कर रहे है। हिंगणा, काटोल, सावनेर, मौदा में किसान सम्मेलन हो चुके है। हिंगणा में दो सम्मेलन हुए है। कर्ज वितरण प्रणाली को भी आसान बनाया गया है। सम्मेलन में राजस्व विभाग के अलावा बैंक के अधिकारी भी उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करते है।
एनडीसीसी बैंक कर्ज बांटने में सबसे आगे
खरीफ मौसम में किसानों को फसल कर्ज बांटने में नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी (एनडीसीसी) बैंक सबसे आगे है। एनडीसीसी बैंक ने टारगेट का 24 फीसदी, ग्रामीण बैंकों ने 18 फीसदी व राष्ट्रीयकृत बैंकों ने 13 फीसदी कर्ज वितरण किया है। राष्ट्रीयकृत बैंकों को 864.59 करोड़, एनडीसीसी बैंक को 12 करोड़ व ग्रामीण बैंकों को 23.36 करोड़ का कर्ज बांटने का टारगेट मिला हुआ है।
अब किसानों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा
मानसून में देरी होने से शुरुआत में किसान कर्ज लेने के लिए तेजी से आगे नहीं आ रहे थे। जून के पहले सप्ताह से कर्ज मांगनेवालों की संख्या काफी बढ़ गई है। 30 मई तक 14 फीसदी कर्ज बांटा गया, जो गत वर्ष की तुलना 4 फीसदी ज्यादा है। 9 जून तक 20 फीसदी कर्ज वितरण होने की सूचना है, हालांकि अधिकृत आंकडे बैंकों से अभी उपलब्ध नहीं हुए है। 15 जून को आंकडे मिलेंगे आैर उस वक्त तक कर्ज लेनेवाले किसानों की संख्या और बढ़ जाएगी। राजस्व व बैंक अधिकारी हर तहसील में किसान सम्मेलन लेकर मार्गदर्शन कर रहे है।
Created On :   10 Jun 2019 9:38 PM IST