- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 14...
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 14 शालाओं का चयन
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत संपूर्ण देश में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना चलाई जा रही है। उपक्रम के अंतर्गत गोंदिया जिले की 1617 शालाओं का पंजीयन किया गया था। शिक्षाधिकारी कार्यालय की टीम की ओर से शालाओं की गुणवत्ता जांच की गई। सर्वाधिक गुण प्राप्त 14 शालाओं का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया है। खास बात यह है कि, इस उपक्रम में गोंदिया जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। स्पर्धा में शालाओं ने स्वच्छ विद्यालय पोर्टल पर उनके परिसर में पानी की सुविधा, स्वच्छतागृह, हैंडवॉश, देखभाल, मूलभूत सुविधा व कोरोना के संदर्भ में सुरक्षितता के विषय पर 59 प्रश्न आभासी आवेदन में स्वमूल्यांकन कर भरा। शालाओं द्वारा दी गई जानकारी सही है या गलत, इसकी जांच करने के लिए शिक्षाधिकारी कादर शेख के नेतृत्व में 9 से 15 मई तक शाला जांच अभियान चलाया गया। अभियान में गोंदिया तहसील की 304, आमगांव की 112, अर्जुनीमोर की 133, देवरी की 172, गोरेगांव की 128, सड़कअर्जुनी की 126, सालेकसा की 97 व तिरोड़ा तहसील की 117 इस प्रकार कुल 1242 शालाओं की जांच की गई। जिनमें से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से 14 शालाओं का चयन किया गया है। मूल्यांकन समिति ने शालाओं की सुविधाओं पर 95 से 106 अंक दिए हैं। चयनित शालाओं की सूची पुरस्कार के लिए वरिष्ठ स्तर पर भेजी जाएगी। यह जानकारी उपक्रम के जिला नोडल अधिकारी बालकृष्ण बिसेन ने दी है।
यह शालाएं ठहरायीं गईं पात्र
स्वच्छ विद्यालय में शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण माध्यमिक स्तर पर प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल स्कूल चुलोद, शासकीय माध्यमिक आश्रम शाला भुईपार, ए. पशिने कन्या शाला दासगांव बु., पोद्यार इंटरनेशनल स्कूल हिवरा, डी.बी. विज्ञान महाविद्यालय गोंदिया, कमलादेवी जैन विद्यालय देवरी व एस.एम. पटेल कालेज रेलटोली गोंदिया एवं प्राथमिक विभाग से सरस्वती ज्ञानपीठ कान्वेन्ट अर्जुनी मोरगांव, जिला परिषद वरिष्ठ प्राथमिक शाला कोडेलोहारा, जिप वरिष्ठ प्राथमिक शाला पलसगांव, जिप वरिष्ठ प्राथमिक शाला राका, जिप वरिष्ठ प्राथमिक शाला दतोरा, अमित पूर्व माध्यमिक शाला घरतटोला, जिप वरिष्ठ माध्यमिक शाला खैरलांजी का समावेश है।
Created On :   8 Jun 2022 6:46 PM IST