147 तरह की जांच मुफ्त - जिले में बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना शुुरू हाेंगे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र दिवस 1 मई को जिले की 13 तहसीलों में ‘बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ शुरू किए जाएंगे। सरकार ने राज्य भर में इसके विस्तार का निर्णय लिया है। पहले चरण में ही नागपुर जिले का नाम शामिल किया गया है। जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ के लिए जरूरी मनुष्यबल की पद भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस योजना का सर्वाधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा।
मुफ्त में होगी 147 प्रकार की
जांच : राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण में शहरों व तहसील क्षेत्रों में मिलाकर कुल 500 स्थानों पर ‘बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ शुरू करने की योजना तैयार की है। इस योजना अंतर्गत मुफ्त जांच व उपचार किया जाएगा। दवाएं भी मुफ्त में मिलेंगी। योजना में विविध बीमारियों से संबंधित 147 प्रकार की जांच मुफ्त में की जाएगी। इसके अलावा एक्स-रे, सोनोग्राफी आदि की जांच, स्वास्थ्य विभाग के पैनल में सूचीबद्ध डॉयग्नॉस्टिक केंद्र में कम खर्चे पर की जाएगी। वैसे ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा भी अत्यल्प दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी।
दवा खरीदी के लिए 40 लाख : ‘बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ में आने वाले मरीजों को दवाओं की खरीदी के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्त आयोग की तरफ से 40 लाख रुपए की निधि प्राप्त होने की जानकारी सूत्रों ने दी है। इसके अलावा जिला नियोजन समिति व जिला परिषद के स्वास्थ विभाग की तरफ से दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
वाड़ी, कलमेश्वर, रामटेक व सावनेर से शुरुआत : जिप के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार 1 मई से जिले की 13 तहसीलों में ‘बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ का शुभारंभ होगा। नगर परिषद क्षेत्र वाड़ी, कलमेश्वर, रामटेक व सावनेर में पहले दिन शुरू किए जाएंगे। इसके बाद क्रमवार अन्य तहसीलों में शुरुआत की जाएगी। दवाखाने में उपचार के लिए एमबीबीएस डॉक्टर, नर्स, स्टाफ नर्स, अटेंडेंट आदि की भर्ती ठेका पद्धति पर की जा रही है। जिला परिषद का स्वास्थ्य विभाग यह प्रक्रिया पूरी कर रहा है। शुरुआत में यह दवाखाने किराए की इमारत में शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए स्थान निश्चित किए गए हैं। ओपीडी आधारित दवाखाने होने के कारण सुबह के सत्र में ही खोले जाएंगे।
Created On :   31 March 2023 6:08 PM IST