स्कॉर्पियो में पकड़ी गई 15 पेटी शराब, पनागर पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कुसनेर के पास एक स्कार्पियो को रोका और तलाशी लेते हुए 15 पेटी शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब की कीमत 70 हजार रुपये की बताई जा रही है।
इस संबंध में टीआई आरके सोनी ने बताया कि शुक्रकार की रात 1 बजे के करीब मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 20 एचए 7064 में अवैध शराब सिहोरा तरफ से जबलपुर लाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कुसनेर बायपास रोड पर इंडियन ढाबे के पास घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को रोककर चालक विपिन काछी निवासी गोसलपुर से पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेते हुए 15 पेटी शराब जब्त की गई। पूछताछ में चालक ने बताया कि उसके मामा लखन पटैल निवासी लालमाटी घमापुर ने गाड़ी में शराब लोड कर उसे डिलेवरी देने के लिए भेजा था।
बोरियों में रखी थी 84 बॉटल शराब-
इसी प्रकार बेलबाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाई का बगीचा गली नं. 3 स्थित शैलेष उर्फ मुन्ना जायसवाल के घर में छापामारी की और मकान की गैलरी में बोरियों में भरकर रखी गई 84 बॉटल शराब जब्त की है। टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि देर रात की गई कार्रवाई की भनक लगने पर तस्कर शैलेष उर्फ मुन्ना जायसवाल ने भागने की कोशिश की जिसे पुलिस ने दबोच लिया।
Created On :   31 July 2021 11:21 PM IST