गोंडवाना यूनिवर्सिटी के खिलाफ 15 सुरक्षा रक्षकों ने शुरू किया अनशन

15 security guards started fast against Gondwana University
गोंडवाना यूनिवर्सिटी के खिलाफ 15 सुरक्षा रक्षकों ने शुरू किया अनशन
 गड़चिरोली गोंडवाना यूनिवर्सिटी के खिलाफ 15 सुरक्षा रक्षकों ने शुरू किया अनशन

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। चंद्रपुर सुरक्षा रक्षक मंडल द्वारा पिछले अनेक महीनों से गोंडवाना विश्वविद्यालय में कार्यरत 15 सुरक्षा रक्षकों को विवि प्रबंधन ने  एकाएक काम से हटा दिया। इस अन्याय के खिलाफ सभी सुरक्षा रक्षकों ने बुधवार से विवि के समक्ष श्रृंखलाबद्ध   अनशन आरंभ किया है। अपने ज्ञापन में अन्यायग्रस्त सुरक्षा रक्षकों ने बताया कि, सुरक्षा रक्षकों के अधिकारों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने चंद्रपुर सुरक्षा रक्षक मंडल की स्थापना की है। इस मंडल के तहत इन सभी सुरक्षा रक्षकों का पंजीयन किया गया है। यह सभी कामगार पिछले अनेक महीनों से विवि की सुरक्षा कर रहे हैं लेकिन विवि प्रबंधन ने इन सुरक्षा रक्षकों की सेवा समाप्त करते हुए मे. थर्ड आय सिक्यूरिटी नामक कंपनी के सुरक्षा रक्षकों को विवि में नियुक्त किया है। इस संदर्भ में विवि प्रबंधन ने चंद्रपुर सुरक्षा रक्षक मंडल को किसी तरह की जानकारी नहीं दी। साथ ही संबंधित सुरक्षा रक्षकों को भी सूचित नहीं किया। 

बुधवार को जब सभी सुरक्षा रक्षक विवि पहुंचे तो उन्हें एकाएक काम से निकाल दिया गया। इस कारण सभी कर्मचारियों ने अनशन आरंभ किया है। पहले दिन अनशन में सुनील माहुडकर, भारत रायगडवार, संतोष गडपल्लीवार, प्रदीप खोब्रागडे, छत्रपति बांबोले, प्रवीण  मोहुर्ले, अविनाश कुमरे, रेमाजी उसेंडी, भक्तदास डोंगरे, आनंद बारसागडे, हेमंत रायपुरे, सूरज ठाकरे, मोहनचंद लांजेवार, मेघा रायपुरे और रेश्मा चौधरी आदि सुरक्षा रक्षक उपस्थित थे। 
 

Created On :   11 Nov 2021 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story