15 हजार 924 विद्यार्थी देंगे दसवींं की परीक्षा

15 thousand 924 students will give the tenth exam
15 हजार 924 विद्यार्थी देंगे दसवींं की परीक्षा
वर्धा 15 हजार 924 विद्यार्थी देंगे दसवींं की परीक्षा

डिजिटल डेस्क, वर्धा. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही हैं। जिले में 15 हजार 924 विद्यार्थी दसवीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैें। जिले की आठों तहसील अंतर्गत 74 केन्द्रों पर परीक्षा के लिए नियोजन किया गया है। इसके तहत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं बीते कुछ सालों में बोर्ड परीक्षा में नकल व पेपर लीक होने की कई घटनाएं देखी गई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष उपाययोजनाएं की गई है। महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा 02 मार्च से 25 मार्च तक ली जा रही है। परीक्षा में नकल या पेपर लीक होने जैसी कोई भी घटनाएं न हो इसके लिए कुछ जरूरी नियम बनाए गए हैं। इनके अनुसार परीक्षा केन्द्र के 50 मीटर दायरे में अनजान लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। परीक्षा केंद्र के आस-पास स्थित फोटोकॉपी,जेरॉक्स सेंटर्स भी कुछ समय के लिए बंद किए जाएंगे। इलेक्ट्रानिक सामान जैसे डिजिटल वॉच, कैलकुुलेटर के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है।

जिला प्रशासन ने कसी कमर :नकलमुक्त अभियान अमल में लाने के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्यकार्यकारी अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एकत्रित होकर मोर्चा संभालेंगे। यह अभियान सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी की है। परीक्षा के दरम्यान पुलिस कर्मचारी कमरे में नहीं जाएंगे। उन्हें केंद्र परिसर में बंदोबस्त संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

आधा घंटा पहले पहुंचे परीक्षार्थी : परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा पहले विद्यार्थियों को केंद्र पर पहुंचना आवश्यक है। संवेदनशील केंद्रों की वीडियो शूटिंग की जाएगी। अतिसंवेदनशील, संवेदनशील व सर्वसाधारण इस प्रकार से केंद्रों का वर्गीकरण किया गया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के भीतर पहंुचने के पहले विद्यार्थियों की जांच की जाएगी। पुलिस पाटील, कोतवाल, स्कूल के कर्मचारी छात्रों की व आंगनवाड़ी सेविका, सहायक व स्कूल की महिला कर्मचारी छात्राओं की जांच करेंगी।

Created On :   28 Feb 2023 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story