- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 166 new patients of Corona were found in seven districts of Vidarbha
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona : नागपुर में 218 संक्रमित, विदर्भ के सात जिलों में मिले 166 पॉजिटिव - एक मृत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर के आने की पुष्टि विशेषज्ञों ने कर दी है। मौसम भी करवट लेने लगा है। इस मौसम में सर्दी-खांसी और बुखार जैसे लक्षण सामान्य रहते हैं, इसलिए परेशानी बढ़ गई है। सोमवार को 3703 नमूनों की जांच हुई जिसमें 218 पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में जिले में 7 लोगों की मौत हुई, जिसे मिलाकर अब कुल मृतकों की संख्या 4165 हो गई है। 219 राेगी डिस्चार्ज किए गए।
शहर में 198 पॉजिटिव
पिछले 24 घंटे में 3703 सैंपल की जांच की गई। नए मरीजों में 17 ग्रामीण, 198 शहर और 3 जिले के बाहर के हैं। जांच में 10 संक्रमित एम्स की जांच में सामने आया। इसी तरह, मेडिकल की जांच में 29, मेयो में 2, नीरी में 25, नागपुर यूनिवर्सिटी में 29, निजी लैब में 87 और 36 नए संक्रमित अलग-अलग केंद्रों पर हो रही एंटीजन जांच में सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या 1,34,492 हो चुकी है। साथ ही 7 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई, जिसमें 1 ग्रामीण, 3 शहर और 3 बाहर के हैं। कुल मृतक 4165 हो गए हैं।
291 डिस्चार्ज
सोमवार को 219 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें होम आइसोलेट मरीज भी शामिल हैं। इसके साथ कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 127072 पहुंच गई है। रिकवरी दर 94.48% है।
3255 एक्टिव मरीज
वर्तमान में 3255 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 862 ग्रामीण, 2393 शहर के हैं। इनमें से 2463 होम आइसोलेट हैं। 792 कोविड केयर सेंटर, निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।
विदर्भ के सात जिलों में मिले 166 नए संक्रमित, एक मृत
अमरावती, वर्धा, यवतमाल, चंद्रपुर, गड़चिरोली, गोंदिया, भंडारा। विदर्भ के सात जिलों में सोमवार को कोराना के 166 नए मरीज मिले और एक मरीज की मौत हो गई। नए मरीजों में अमरावती के 92, वर्धा के 10, यवतमाल के 36, चंद्रपुर के 6, गड़चिरोली के 4, गोंदिया के 8 और भंडारा के 10 मरीज शामिल हैं। दूसरी ओर अमरावती में एक मरीज की मौत हो गई।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना से चार की मौत - 325 पॉजिटिव, 19 केंद्रों पर हुई वैक्सीनेशन
दैनिक भास्कर हिंदी: Good News: फरवरी के पहले हफ्ते से फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona vaccination: देश में अब तक 28.47 लाख लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज, बीते 7 दिन में 146 जिलों में एक भी नया मामला नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: कोराना काल में बढ़े 6 लाख 49 हजार मतदाता, जानिए - कितनी हुई कुल वोटर की संख्या
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूलों की घंटी बजी : शिक्षकों का करोना टेस्ट अनिवार्य, मास्क पहन कर छात्रों को अनुमति