- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- दो दिन पहले अपहृत हुई थी 17 दिन की...
दो दिन पहले अपहृत हुई थी 17 दिन की बच्ची, कुंए में मिला शव
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। दो दिन पूर्व अपहृत 17 दिन की बच्ची का शव एक कुएं में मिलने से खलबली मच गई है। गोंदिया के गांव नवरगांव खुर्द में 21 सितंबर की रात 11 बजे के दौरान एक 17 दिन की बच्ची का अपहरण किए जाने की घटना घटित हुई थी। घटना की शिकायत परिजनों ने गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। इस बीच 23 सितंबर को बच्ची का शव घर के पास के ही कुएं में बरामद हुआ। जिसके बाद घटना के संदर्भ में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। इस घटना को अंधविश्वास से भी जोड़ा जा रहा है। ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
नवरगांवखुर्द निवासी रमेश शहारे की पत्नी तनूजा शहारे ने 16 दिन पूर्व बेटी को जन्म दिया था। 21 सितंबर की रात तनूजा अपनी बेटी के साथ सोयी हुई थी। इस बीच उसके बड़े बेटे द्वारा लघुशंका के लिए उठाए जाने पर वह उसे लेकर घर के बाहर गई। इसी बीच कोई अज्ञात महिला आरोपी पलंग पर सोई उसकी 17 दिन की बेटी को उठाकर फरार हो गई। ऐसी शिकायत फरियादी द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने भादंवि की धारा ३६३ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। संदेह के आधार पर जब ग्राम के कुओं में छानबीन की जा रही थी, इसी बीच 23 सितंबर को सुबह 11 बजे के दौरान घर के समीप ही स्थित कुएं में जब गल डालकर तलाशी ली जा रही थी तब बच्ची का शव गल में फंसकर उपर आ गया। जिसके बाद कई तरह की चर्चाओं का दौर चल पड़ा है एवं कई प्रकार की आशंकाए भी बच्ची की मौत को लेकर जताई जा रही है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक दिनेशचंद्र शुक्ला कर रहे हैं।
Created On :   23 Sept 2017 9:22 PM IST