5 लाख 69 हज़ार लाभार्थियों को मिलेगा बूस्टर डोज़

18 + : 5 lakh 69 thousand beneficiaries will get booster dose
5 लाख 69 हज़ार लाभार्थियों को मिलेगा बूस्टर डोज़
18 + 5 लाख 69 हज़ार लाभार्थियों को मिलेगा बूस्टर डोज़

डिजिटल डेस्क, वाशिम | जिले में कोरोना संसर्ग का प्रादुर्भाव बढ़ने की बात हर दिन पाए जाने कोरोना बाधितों की तादाद को देखते हुए स्पष्ट हो रही है । कोरोना संसर्ग को रोकने के लिए चिकित्सकीय संशोधक के अथक परिश्रम से कोरोना प्रतिबंधक टीका तैयार किया गया और 16 जनवरी 2021 से देश मंे कोरोना प्रतिबंधक टीका लगवाने की शुरुआत हुई । कोरोना टीकाकारण की मुहिम देशभर मंे बड़े पैमाने पर प्रभावशाली ढंग से चलाई जा रही है । कोई भी पात्र व्यक्ति कोरोना टीकाकारण से वंचित न रहे, इस हेतु जिला प्रशासन और आरोग्य विभाग लगातार काम कर रही है । अब जिन्होंने कोविड टीकाकारण का पहला और दूसरा डोज़ लिया है और दूसरा डोज़ लेकर 6 माह पूर्ण हो चुके है, ऐसे 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकारण अंतर्गत 15 जुलाई 2022 से बूस्टर डोज़ (वर्धक मात्रा) देने की शुरुआत हुई है । बूस्टर डोज़ देने का यह कार्यक्रम भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के चलते जिले के सभी पात्र लाभार्थियों को 75 दिन तक दिया जाएंगा । 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के जिन लाभार्थियों को दुसरा डोज़ लेकर 6 माह पूर्ण हुए है, जिले के ऐसे 5 लाख 69 हज़ार 610 लाभार्थियांे को कोविड टीकाकारण का बूस्टर डोज़ देने की शुरुआत 15 जुलाई से हुई है । इसमें ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लाभार्थियांे का समावेश है । कोवैक्सीन टीके का डोज़ लगवानेवाले 2 लाख 94 हज़ार 793 लाभार्थियों तथा कोविशिल्ड टीके का डोज़ लगवानेवाले 2 लाख 74 हज़ार 817 लाभार्थियों को यह बुस्टर डोज़ देने की शुरुआत हुई है । जिले के पात्र लाभार्थियों को कोरोना संसर्ग रोकने के लिए बूस्टर डोज़ लेना आवश्यक है । इस कारण पात्र लाभार्थियांे से टीकाकारण केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज़ लेने का आव्हान जिला प्रशासन की ओर से किया गया है ।

Created On :   17 July 2022 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story